Jamshedpur : सोनारी खुंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल की ओर से गठित स्कूल फीस समिति को अव्यवहारिक बताते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने समिति के गठन को भंग कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन को नए सिरे से स्कूल फीस समिति गठित करने के लिए कहा है. जिसमें वास्तिवक अभिभावकों का प्रतिनिधित्व हो.
समिति में स्कूल में काम करनेवालों का ही डाला था नाम
डीएसई विनीत कुमार ने बताया कि आरएमएस स्कूल की ओर से गठित समिति के संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ की ओर से शिकायत की गई थी. जिसकी जांच करायी गई. जांच में संघ के आरोप सत्य पाए गए. जिसके बाद समिति को भंग कर नए सिरे से स्कूल फीस समिति गठित करने के लिए स्कूल प्रबंधन को बोला गया है. ज्ञातव्य हो कि जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बीते 19 जुलाई को जिला शिक्षा अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरएमएस स्कूल की ओर से गठित स्कूल फीस समिति में वैसे लोगों को रखा गया है जो वास्तविक रूप में अभिभावक नहीं होकर स्कूल के स्टाफ या लाभार्थी हैं. जिसमें डॉली यादव स्कूल में आया का काम करती है. गुरूप्रीत सिहं सिंगिंग के स्टाफ है. जबकि अनिल कुमार साहु के बच्चे को स्कूल की ओर से स्कॉलरशिप मिलती है. तीनों के बच्चों की स्कूल में फीस नहीं लगती है. ऐसे में ये लोग अभिभावकों का पक्ष फीस बढ़ोतरी को लेकर कैसे रख सकते हैं. जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि आएमएस स्कूल की ओर से चालू शैक्षणिक सत्र में 30 प्रतिशत ट्यूशन फी में बढ़ोतरी की गई है. जिसमें उनकी ओर से गठित स्कूल फी समिति की सहमिति दिखायी गई है.