Ramgarh : अखिल भारतीय मजदूर संगठन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन को आवेदन देकर कोरोना काल में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों/मजदूरों को उनका बकाया चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
एसडीओ को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि करोना काल में नगर परिषद के सफाईकर्मियों मजदूरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र में साफ-सफाई का काम किया था. उस समय के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 2000 रुपये प्रति माह की दर से इन्हें तीन माह तक यानी 6000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी. इस कड़ी में सफाईकर्मियों / मजदूरों को एक माह का प्रोत्साहन राशि 2000 रुपया दिया भी गया, मगर उसके बाद से अभी तक उनका बकया 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. इन सफाईकर्मियों / मजदूरों का बकाया प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जाए.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : चौपारण के हजारीधमना में डोभा बना ही नहीं, निकाल ली गई 25 लाख की राशि
Leave a Reply