राज्य में 4,706 करोड की जलापूर्ति योजनाओं का काम प्रभावित, अफसर संक्रमित, मॉनिटरिंग बंद
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सरकारी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार सहित दर्जन से ज्यादा वरीय अफसर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. डोरंडा स्थित पेयजल मुख्यालय और प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना की वजह से राज्य में चल रही जलापूर्ति योजनाओं का काम प्रभावित हो गया है.
योजनाओं की मॉनिटरिंग बंद
कोरोना की वजह से करीब 44 लाख 45 हजार लोगों को पीने का शुद्ध पानी समय पर नहीं मिल पाएगा. प्रदेशभर में पेयजल विभाग सरफेस वाटर आधारित 172 जलापूर्ति योजना पर काम कर रहा था. इन योजनाओं पर 4 हजार 706 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. मगर कोविड की वजह से ज्यादातर योजनाओं का काम प्रभावित हो गया है. अफसरों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से योजनाओं की मॉनिटरिंग बंद हो गई है.
46 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य
पेयजल विभाग, स्टेट प्लान, वेलफेयर डिपार्टमेंट, एनआरडब्ल्यूपी और डीएमएफटी की 172 योजनाओं पर काम कर रहा है. यह सभी योजनाएं सरफेस वाटर पर आधारित जलापूर्ति योजनाएं हैं. अबतक 46 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. कोविड की वजह से यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका. पिछले वर्ष 20 योजनाओं का काम पूरा हुआ. जिससे करीब 50 हजार लोगों को पीने का पानी 24 घंटे,सातों दिन मिल रहा है.