Dumka : रानीश्वर प्रखंड के एक गांव में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर हत्या की गई. नाबालिग का शव पेड़ से झुल रहा था. वह गर्भवती थी, उसका परिवार गरीब है. स्थानीय सांसद सुनील सोरेन ने 3 सितंबर की शाम पीड़िता परिवार से मुलाकात कर फास्ट ट्रैक अदालत में मामले की सुनवाई कर हत्यारों को फांसी सजा देने की मांग की. उन्होंने पीड़िता परिवार के लिए राज्य सरकार से मुआवजे की भी मांग की.
सांसद ने कहा कि जिले में लगातार हो रही नाबालिग लड़कियों की हत्या चिंताजनक बात है. नाबालिगों की हत्या का जिम्मेवार हेमंत सरकार की ढुलमुल रवैया है. इससे पूर्व दुमका के जरुआडीह में पेट्रोल छिड़ककर एक पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. इस घटना में नाबालिग का यौन शोषण कर उसकी हत्या की गई तथा शव पेड़ से लटका दिया गया. पीड़िता के परिवार वाले गरीब हैं. हत्यारों ने इसका फायदा उठाया.
सांसद ने कहा कि जिले में काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक राजमिस्त्री और मजदूरी करते हैं. इनलोगों को अभियान चलाकर खदेड़ने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : दुमका : चिकनी चमेली गाना पर ठुमके लगाना शिकाड़ीपाड़ा थानेदार को पड़ा महंगा, लाइन क्लोज
Leave a Reply