Search

दुमका: सीओ ने अवैध बालू लदे ट्रक को किया जब्त, खलासी गिरफ्तार

Dumka: दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के समीप शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी राजू कमल ने एक बालू लदा ट्रक को जब्त कर शिकारीपाड़ा पुलिस को सौंप दिया. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रक का खलासी सोनू को सीओ ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस बालू का अवैध व्यापार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-youths-chopped-leg-after-getting-hit-by-highway-road-jam-for-compensation/37951/">धनबाद:

हाइवा की चपेट में आकर युवक का कटा पैर, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

गिरफ्तार खलासी ने किया खुलासा

ट्रक के खलासी सोनू से पूछे जाने पर उसने बताया कि, उनलोगों ने रानीश्वर प्रखंड से बालू ट्रक में लोड किया था. और राजमहल की ओर जा रहे थे. शिकारीपाड़ा में पहुंचने के बाद ट्रक में तकनीकी खराबी आ गयी थी. इसी दौरान शिकारीपाड़ा सीओ ने छापेपारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. यहां आपको बता दें कि दुमका शहर में अवैध रूप से बालू उठाव जारी है. रात के अंधेर में जेसीबी और ट्रक के माध्यम से बालू का अवैध व्यापार हो रहा है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-kovid-19-special-vaccination-camp-to-be-organized-in-three-phases-in-panchayats/37928/">बोकारो:

तीन चरणों में क्रमवार पंचायतों में लगेगा कोविड–19 विशेष टीकाकरण शिविर
Follow us on WhatsApp