Dumka : वन विभाग की टीम ने बुधवार को रामगढ़ पुलिस के सहयोग से रामगढ़-गुहियाजोरी मार्ग पर मयूरनाथ मोड के पास कोयला लदा एक एलपी ट्रक जब्त किया है. इस कोयला लदे ट्रक को बिहार ले जाया जा रहा था. इस इलाके में डांडो, केंदुवा आदि क्षेत्रो में दर्जनों अवैध कोयला डीपो संचालित हैं. जहां से एलपी ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर आदि वाहनों में कोयला माफिया तिरपाल से ढंककर कोयला बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाते हैं. थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि वन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक एलपी ट्रक में भरे कोयला को जब्त कर थाना लाया गया है.
यह भी पढें : पत्थर से कूच कर युवती की नृशंस हत्या
[wpse_comments_template]