Dumka : दुमका https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-22560172.html">
style="color: #ff0000;">(Dumka)- जमरूपानी गांव के पास सड़क किनारे बैठीं वृद्ध महिलाओं को देख डीसी रविशंकर शुक्ला अपनी गाड़ी से उतर गए. महिलाओं से उन्होंने पूछा कि विधवा व वृद्धा पेंशन मिल रहा है या नहीं. महिलाएं संथाली बोल रही थी. महिलाओं की भाषा समझने के लिए डीसी ने स्थानीय लोगों की मदद ली. महिलाओं ने कहा कि विधवा और वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. महिलाओं के साथ डीसी उनके गांव पहुंचे और घर-घर जाकर अपने मोबाइल से आधार कार्ड और पासबुक का फोटो खींचा. इस दौरान बारिश होने लगी. डीसी एक घर में जमीन पर बैठ गए. कागजात जमा लेने के बाद महिलाओं को विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ अगले माह से दिलाने का आश्वासन दिया. महिलाओं ने डीसी">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-raid-in-illegal-coal-mines-two-arrested-6551080.html">डीसी
को पेयजल संकट के बारे में भी बताया. डीसी ने जल्द गांव में चापाकल की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया. गांव में डीसी की मुलाकात एक 14 वर्षीय अनाथ गूंगी बालिका से हुई. डीसी ने उसके अभिभावक को दुमका स्थित मूक बधिर विद्यालय में नामांकन का आश्वासन दिया. बालिका गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर रहती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319552&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : शिकारीपाड़ा में अवैध क्रशर यूनिटों व उनके कार्यालयों पर चला बुलडोजर [wpse_comments_template]

दुमका : सड़क किनारे वृद्ध महिलाओं को देख कार से उतरे डीसी, पहुंचे गांव
