Search

दुमका: कोरोना से संक्रमित दो लोगों की मौत, जिले में आज 70 नए मरीज मिले

Dumka: डीएमसीएच में आज 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. पिछले दो दिन में यह चौथी मौत है. वहीं उपराजधानी में आज 70  लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें दुमका शहर के 55 व्यक्ति शामिल हैं.  इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 419 हो गयी है. जिसमें दुमका के 322 और शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के 37 लोग शामिल हैं. खबर लिखे जाने तक जिले में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की पुष्टि की गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://english.lagatar.in/four-private-hospitals-of-ranchi-were-not-attended-important-meeting-on-covid-showcause/47907/">रांची

के चार निजी अस्पतालों को शोकॉज, कोविड पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में नहीं हुए थे शामिल

बीमार शख्स की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि

बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक बीमार व्यक्ति इलाज कराने के लिए डीएमसीएच में आया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मरीज की मौत के बाद उसके परिवार वालों को खोजा गया तो वहां उसके अलावा कोई नहीं था. अस्पताल प्रबंधन ने उसकी जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटीव निकला.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-09-april-politics-about-corona-vaccine-situation-in-crematorium-high-court-comment-read-14-news-of-jharkhand-and-all-over-the-country/47854/">कोरोना

न्यूज डायरी | 09 April | कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति, श्मशान घाट के हालात, हाई कोर्ट की टिप्पणी के अलावा पढ़े झारखंड और देश भर की 14 खबरें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp