Dumka: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित बारीडीह गावम में एक मकान में अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि उक्त मकान में किरासन तेल एवं डीजल का कटाव होता था. मकान के अंदर इंडियन ऑयल के टैंकर से डीजल निकलने के क्रम में ये आग लगने की घटना हुई है. मकान में कौरव से भी किरोसिन और डीजल के भंडारण की वजह से आग लपट तेज हो गयी. हालांकि आग लगने की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी लेकर पहुंच गई. और फिलहाल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान हंसडीहा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-vicious-cyber-criminal-arjun-das-arrested-arrested-by-district-and-maharashtra-police/40361/">जामताड़ा:
शातिर साइबर अपराधी अर्जुन दास गिरफ्तार, जिला और महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा https://youtu.be/jFxtcz7z3Bk
दुमका: इंडियन ऑयल के टैंकर में लगी भीषण आग

Leave a Comment