Dumka : जिले में 12 साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. जहां 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता पांचवीं क्लास की छात्रा थी. वह गांव के ही मध्य विद्यालय में पढ़ती थी. उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मामला भाल सुमर पंचायत के ठाड़ी गांव का है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से घर से निकली थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की.
इसी दौरान उसके पिता ने गांव के बाहर सड़क किनारे बेटी की साइकिल खड़ी देखी. फिर उन्होंने बेटी को आसपास तलाश की, तो काफी देर बाद सड़क किनारे झाड़ियों में बेटी का शव देखा. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस को घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अक्टूबर में गैंगरेप के बाद हत्या की यह दूसरी घटना
गौरतलब है कि संथाल परगना में अक्टूबर महीने में गैंगरेप के बाद हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले साहेबगंज में बीते 9 अक्टूबर को एक नाबालिग के साथ गांव के ही पांच लड़कों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या भी कर दी थी. पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.