Dumka: पति-पत्नी के बीच विवाद में पति ने पहले पत्नी की हत्या की उसके बाद खुद भी अपनी जान देने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनगड़ा गांव में अपने चाचा के घर आए कालिदास बेसरा अपनी पत्नी के साथ अपने गांव बीरभूम जिला के बोडोपहाड़ी वापस जा रहा था. इसी बीच रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसने पत्नी तारामूनी मुर्मू को पीट कर जमीन पर गिरा दिया और वहां पड़े पत्थर पर सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी. वह इतने में ही नहीं रुका एक पत्थर पर अपना भी सर पटकने लगा, लेकिन तब तक गांव वाले एकत्रित हो चुके थे. ग्रामीणों ने कालिदास को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में कालिदास को हिरातस में लेकर उसे इलाज के लिए शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पति ने पत्नी की हत्या क्यों की? पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह भी पढ़ें :दुमका : बस ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, मौत
[wpse_comments_template]