दुमका : फूलों-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्सों ने बकाया मानदेय, महीने में 4 दिन छुट्टी एवं लगातार 3 दिन नाइट ड्यूटी नहीं करने की मांग को लेकर अस्पताल के अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात की. नर्सों ने अधीक्षक से कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर अस्पताल में कामकाज रोककर उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा. नर्सों ने अधीक्षक से मुलाकात नर्स चिकित्सा संघ/महासंघ के बैनर तले की.
मांगे नहीं माने जाने पर कामकाज ठप करने की धमकी
अधीक्षक ने नर्सों को भरोसा दिलाया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर मांगों पर विचार किया जाएगा. अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में महासंघ के जिला मंत्री राजीव नयन तिवारी, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री नित्यानंद सिंह, जोस्फीन मरांडी, ललित ठाकुर समेत बड़ी संख्या में नर्स मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें : दुमका : जिले में कोरोना जांच अभियान तेज