Search

दुमका में आफत की बारिश, डूबा मोहल्ला, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने रात में लिया जायजा

Dumka : पूरे राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोग काफी परेशान हो गये है. लेकिन दुमका में ये बारिश आफत बन कर आयी है. शुक्रवार की देर रात लगातार 2 घंटे आयी तेज बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-engine-of-rajdhani-express-damaged-due-to-landslide-and-stone-fall-on-new-delhi-howrah-railway-line/91637/">कोडरमा:

नई दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त

25 घरों में घुसा पानी 

शुक्रवार देर रात बक्सी बांध मोहल्ले में पानी भर गया. बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आयी. दरअसल उप राजधानी में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसी बीच शुक्रवार की रात लगातार 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश की वजह से बकसी बांध के लगभग 25 घरों में पानी घुस गया. घर पर रखे सामान भींग गया. घर में पानी भर जाने से परेशान लोग घर से निकलकर सड़क पर आ गये. इसे भी पढ़ें -संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-said-on-twitter-not-your-policy-law-of-country-is-paramount-follow-indian-laws/91626/">संसदीय

समिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें

लुईस मरांडी  रात 12 बजे मोहल्ले में पहुंची

लोगों ने मदद के लिए पदाधिकारी के साथ- साथ, नेताओं को भी फोन किया. जब मामले की जानकारी लुईस मरांडी को मिली तो वो रात 12 बजे मोहल्ले में पहुंची. और स्थानीय लोगों से समस्या सुन दुमका के उपायुक्त को अवगत कराया. पर देर रात तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह का रेस्क्यू नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें -कोविड-19">https://lagatar.in/preparations-begin-to-deal-with-the-third-wave-of-kovid-19-74-beds-in-sadar-hospital-reserved-for-corona-infected/91625/">कोविड-19

के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, सदर अस्पताल में 74 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व

यह समस्या बहुत पुराना है

पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने बताया कि यह समस्या बहुत पुराना है. जब वह मंत्री थी तो बहुत दूर तक बड़ा नाली बनाया गया था, पर उस काम को अब रोक दिया गया है. जिसके वजह से आज यह स्थिति है पानी तो अकसर क्षेत्र में जमा हो जाता था. पर इतना भयावह स्थिति आज तक नहीं हुई थी. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-19-milkha-singh-died-66-cured-of-black-fungus-3-jas-officers-transferred/91578/">सुबह

की न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो | [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp