Search

दुमका : शिकारीपाड़ा में दो गाड़ियों से 14,400 रुपये की लूट, यात्रियों से की मारपीट

Dumka :  दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा मोड़ के पास गाड़ियों से लूटपाट हुई है. लूटपाट दुमका रामपूरहाट मुख्य मार्ग पर हुई है. जिसमें अपराधियों ने 2 गाड़ियों से लगभग 14,400 रुपये की लूट ली है. इसे भी पढ़ें - माफिया">https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/">माफिया

विधायक मुख्तार अंसारी को लाने यूपी पुलिस के 150  जवान पंजाब पहुंचे

12 से 15 की संख्या में आये थे अपराधी 

मिली जानकारी  के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 12 से 15 की संख्या में अपराधी आये थे. जिन्होने दोनों गाड़ियों से लूटपाट की है. बताया जा रहा 1 गाड़ी पश्चिम बंगाल थी तो दूसरी हजारीबाग की थी. इसे भी पढ़ें -उत्तराखंड">https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/">उत्तराखंड

: जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

4 यात्रियों से लगभग 14,400 रुपये की लूट 

पश्चिम बंगाल की गाड़ी में बैठे यात्रियों ने थाने में मामला दर्ज कराया. यात्रियों ने बताया कि चार लोगों से 14,400 रुपए और दो मोबाइल लूटकर अपराधी ले गये. जो 12 से 15 की संख्या में थे. यात्रियों ने बताया कि वो लोग बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने आये हुए थे. सभी उनके साथ लूटपाट की गई है. इसे भी पढ़ें -हरे">https://english.lagatar.in/stock-market-opens-on-green-mark-sensex-rises-300-points-nifty-crosses-14700/45925/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14700 के पार

श्रद्धालुओं की गाड़ी हमेशा इस मार्ग से गुजरती है

बता दें कि देवघर, तारापीठ और मलूटी को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. जिसे श्रद्धालुओं की गाड़ी हमेशा इस मार्ग से गुजरती है. यह मार्ग में गाड़ीयां ज्यादातर दूसरे राज्यों से आती है. ऐसे में अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देना सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रही है. और अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देकर दुमका पुलिस को चुनौती दे रहे है. https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp