विधायक मुख्तार अंसारी को लाने यूपी पुलिस के 150 जवान पंजाब पहुंचे
12 से 15 की संख्या में आये थे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 12 से 15 की संख्या में अपराधी आये थे. जिन्होने दोनों गाड़ियों से लूटपाट की है. बताया जा रहा 1 गाड़ी पश्चिम बंगाल थी तो दूसरी हजारीबाग की थी. इसे भी पढ़ें -उत्तराखंड">https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/">उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
4 यात्रियों से लगभग 14,400 रुपये की लूट
पश्चिम बंगाल की गाड़ी में बैठे यात्रियों ने थाने में मामला दर्ज कराया. यात्रियों ने बताया कि चार लोगों से 14,400 रुपए और दो मोबाइल लूटकर अपराधी ले गये. जो 12 से 15 की संख्या में थे. यात्रियों ने बताया कि वो लोग बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने आये हुए थे. सभी उनके साथ लूटपाट की गई है. इसे भी पढ़ें -हरे">https://english.lagatar.in/stock-market-opens-on-green-mark-sensex-rises-300-points-nifty-crosses-14700/45925/">हरेनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14700 के पार
Leave a Comment