Dumka : दुमका जिले के निवासी शुभम सिन्हा 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल रहे हैं. उन्हें 114 वां रेंक मिला है. वे बिहार सरकार में राजस्व पदाधिकारी बनेंगे. शुभम को यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल हुई. उनके पिता कुणाल कांति सिन्हा एसबीआई दुमका में ब्रांच मैनेजर और माता जया सिन्हा गृहिणी हैं. उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई दुमका के संत जोसेफ स्कूल से की. उसके बाद जमशेदपुर स्थित एनआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की. प्रशासनिक सेवा में रुचि रहने के कारण उन्होंने तैयारी शुरू की और सफल रहे. वे यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर वे मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. अपनी सफलता को लेकर उत्साहित शुभम ने कहा कि बिहार में काम करना आसान होगा. सन् 2000 से पहले बिहार और झारखंड एक ही राज्य था. दोनों राज्यों की भाषा, संस्कृति, रहन-सहन लगभग एक समान है. वे पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें : दुमका: बड़ी कठिन है डगर पनघट की, दूषित पानी पीने को मजबूर आदिम जनजाति


