Dumka : पुलिस ने प्रेमी युगल को नंगा कर घुमाने के आरोप में ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़तल्ली पंचायत के एक गांव में सोमवार की देर रात एक आदिवासी महिला और उसके गैर आदिवासी प्रेमी को मयुरनाचा गांव में नंगा कर करीब एक किलोमीटर तक घुमाया गया था. इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों में एक ही परिवार के चार भाई, ग्राम प्रधान शामुधन किस्कू और उसका पुत्र शामिल है. . शेष आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –शारदीय नवरात्र सात अक्टूबर से, तृतीया-चतुर्थी एक साथ, आठ दिन ही होगी मां की पूजा
दोनों को बंधक बना कर रखा था
मिली जानकारी के मुताबिक युगल प्रेमी को ग्राम प्रधान ने दो दिनों से बंधक बना कर रखा था और उन्हें छोड़ने के एवज में खर्च व दड़ाम (जुर्माना) की मांग की जा रही थी. जिसे नहीं देने के कारण दोनों को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात घटना का पता चलने के बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी की . जिसमें पांच नामजद समेत करीब 50 अज्ञात आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. रात भर छापेमारी कर दूसरे गांव में छिपे ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें – टीकाकरण में लोगों की घट रही रूचि, ग्रामीण क्षेत्रों में घटाए गए 19 सेंटर
अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी का प्रयास
पूछताछ में इन लोगों से कुछ और लोगों के नाम का पता चला है. उनकी पहचान करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि गांव वालों को शक था कि महिला और उसके साथ काम करने वाले राजमिस्त्री में अवैध संबंध है. वह कई बार महिला के घर भी आ चुका है. सोमवार को जैसे ही वह व्यक्ति महिला के घर में घुसा, ग्राम प्रधान के इशारे पर महिला के कुछ रिश्तेदारों ने गांव वालों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. महिला तीन बच्चों की मां और उसका प्रेमी दो बच्चों का पिता है.
इसे भी पढ़ें –दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो दर्जन अर्धनिर्मित बंदूक और तमंचों के नाल जब्त, तीन गिरफ्तार
प्रधान ने जुर्माना के तौर पर मांगे थे 15 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान ने जुर्माने के तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की थी. इस सम्बंध में प्रधान ने कहा था कि दो दिन तक दोनों को रखा है और उनके खाने पीने पर करीब 15 हजार रुपये खर्च हुए हैं. जब तक सारे रुपये नहीं मिलेंगे तब तक दोनों को नहीं छोड़ा जाएगा. बताया गया कि प्रधान व उसके लोगों ने दोनों के साथ मारपीट भी की और जेब से 1800 रुपया निकाल लिये.