फागुन मेले में मिलेंगे होली के सस्ते उपयोगी समान
सोशल ऑडिट में जुर्माना, रिकवरी का आदेश
वहीं पंचायत पदनपहाड़ी में योजनाओं का अधिक निकासी करने पर फटकार लगाते हुए 1,26,412 रूपया रिकवर करने का आदेश दिया गया है. सबंधित कर्मियों पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पंचायत पिपरा में 3,200 रुपये रिकवरी करने का आदेश दिया. साथ ही 3,000 रुपया जुर्माना किया गया. सुनवाई में प्रखंड प्रमुख, राज्य प्रतिनिधि अमृत राज, जीवन नंदी, दिलीप टुडू क्षेत्रीय सम्यन्वक प्रेम मोहली उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-last-opportunity-to-dedicate-ration-card-to-illegal-beneficiaries/38814/">हजारीबाग:अवैध लाभुकों को राशन कार्ड समर्पित करने का अंतिम अवसर
Leave a Comment