Dumka : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर नेतुर पहाड़ी के समीप 6 अप्रैल बुधवार को हाइवा की चपेट में ऑटो पर सवार 11 लोग लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर भागने में सफल रहा. हालांकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
सभी ऑटो सवार लोग रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के रहने वाले हैं. सभी लड़की की शादी कराने घासीपुर स्थित शिव मंदिर गए थे. कल रात शादी संपन्न होने के बाद ऑटो पर अपने घर लौट रहे थे. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. घायल त्रिपुरारी राय ने बताया कि रामगढ़ के ठगीमोर नावाडीह की एक लड़की लक्ष्मी कुमारी की शादी घांसी शिव मंदिर में हुई. हम सभी शादी समारोह से आज वापस हो रहे थे. रिंग रोड में अचानक ऑटो हाइवा से टकरा गया.
यह भी पढ़ें : दुमका : छठ व्रतियों ने रखा खरना का उपवास, 7 अप्रैल को पहला अर्घ्य
[wpse_comments_template]