Dumka : दुमका : (Dumka)- साहेबगंज जिले के तीन पहाड़ में नानी की डांट से एक बच्चा घर से भागकर दुमका पहुंचा. घर से निकलने के बाद वह ट्रेन में चढ़कर पहले भागलपुर गया फिर दुमका आया. दुमका नगर थाना ने 12 वर्षीय बच्चे को दुमका चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया. चाइल्डलाइन के सदस्य निक्कू कुमार ने उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया. समिति के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार और सदस्य डॉ. राज कुमार उपाध्याय ने बालक का बयान दर्ज किया है. बयान में उसने बताया कि उसके पिता ने दूसरी शादी की है. वह अपनी मां और दो छोटी बहनों के साथ अपनी नानी के घर में रहता था. 19 मई की दोपहर वह घर से खेलने के लिए निकला. रात के नौ बजे वापस घर लौटा. घर लौटने पर नानी ने डांट-फटकार लगाई. इसी बात पर वह भाग गया. ट्रेन में बैठकर भागलपुर गया फिर वहां से दुमका चला आया. बच्चा अपने घर लौटना चाहता है. समिति ने उसे सीएनएसीपी घोषित करते हुए उसके अभिभावक के नहीं आने तक उसे बक्सीबांध इलाके में स्थित बालगृह में शरण दिया है. 22 मई को बच्चे के नानी को फोन से जानकारी दी गई. बच्चे को लेने उसकी नानी दुमका आएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314189&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका: होल्डिंग और वाटर टैक्स में वृद्धि वापस लें: सुनील सोरेन [wpse_comments_template]

दुमका : नानी की डांट खाकर घर से भागा बच्चा, दुमका पहुंचा
