Search

दुमका : कोयला, लोहा और जंगल में लकड़ी भी है, तो फिर विकास क्यों नहीं : शिबू सोरेन

Dumka : दुमका के गांधी मैदान में 43 वर्षों से 2 फरवरी बुधवार को झामुमो का स्थापना दिवस मनाया. दरअसल 43 वर्ष पूर्व पहली बार दुमका के एसपी कॉलेज मैदान में शिबू सोरेन की अध्यक्षता में जनसभा आयोजित हुई थी, जिसमें संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुचे थे. बिहार से अलग झारखंड राज्य की मांग की गयी थी. उसी समय यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को दुमका में झारखंड दिवस मनाया जाएगा. वह परंपरा आज भी कायम है. कोरोना महामारी की वजह से स्वरूप में बदलाव आया है, वर्ष 2020 तक कार्यक्रम प्रमंडल स्तरीय होता था ओर कड़ाके की ठंड में भी रात को होता आया है. 2021 से कोरोना के कारण इसे जिला स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया, उस वर्ष भी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था.

         बसंत सोरेन ने की हाईकोर्ट बेंच की मांग

गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन और शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने संबोधित किया. अपने संबोधन में बसंत सोरेन और नलिन सोरेन ने दुमका में हाई कोर्ट के बेंच की स्थापना की मांग सीएम के समक्ष रखी. बसंत ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की कमी की ओर भी सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. [caption id="attachment_234321" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/hemant-m-1-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> पार्टी का झंडा फहराते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन[/caption]

        सत्ता में आते ही मिला खाली खजाना : मुख्यमंत्री

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्ता में आते ही खाली खजाना विरासत में मिला. उबरने का प्रयास कर ही रहे थे कि वैश्विक महामारी कोरोना की गिरफ्त में राज्य आ गया. लोग जीवन और जीविका के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस विपरीत परिस्थिति में सरकार ने बेहतर करने का प्रयास किया. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधा.  केंद्र सरकार पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया.

       सेंट्रल का रोना अब नहीं चलेगा : दिशोम गुरु

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है. बाबजूद राज्य का विकास नहीं होना दुखद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार और अधिकारी को सोचना होगा. उन्होंने कहा कि यहां कोयला है, लोहा है और जंगल में लकड़ी भी है, फिर भी विकास क्यों नहीं हो रहा है. विकास के लिए सेंट्रल का रोना अब नहीं चलेगा, विकास करना होगा. यह भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/preparations-to-bridge-the-square-intersections-of-dhanbad-with-lights-banners-on-the-golden-jubilee-of-jmm/">झामुमो

की स्वर्ण जयंती पर धनबाद के चौक-चौराहों को लाइट, बैनर से पाटने की तैयारी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp