Search

दुमका: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती

Dumka: जिले के शिकारीपाड़ा और जामा थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. और दोनों सड़क दुर्घटना में एक-एक लोग घायल भी हुए हैं. जिसमें एक 18 वर्षीय युवक और दूसरा 10 वर्षीय बालक शामिल हैं. दोनों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बाइक और साइकिल की भिड़ंत

एक हादसा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुशबना गांव के पास हुआ. बाइक और साइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मसानजोर थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव संदीप मुर्मू (18 वर्ष ) के रूप में हुई है. साइकिल सवार मंडल सोरेन (45 वर्ष) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सराय बिंदा गांव के रहने वाला है. घायल मंडल सोरेन घर से शिकारीपाड़ा जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-05-april-news-related-to-epidemic-in-one-place-curfew-in-dhanbad-confined-area-possibility-of-lockdown-ruckus-of-students-in-bihar-inadequate-arrangements-in-hospitals/45812/">कोरोना

न्यूज डायरी ॥ 05 April ॥ महामारी से जुड़ी 11 खबरें एक जगह – धनबाद में सीमित दायरे में कर्फ्यू ॥ लॉकडाउन की आशंका ॥ बिहार में छात्रों का बवाल ॥ अस्पतालों में इंतजाम नाकाफी…

तेल टैंकर ने बच्चों को कुचला

जामा के अमलाचातर गांव में सोमवार की शाम को बारात में गए दस साल के सूरज हेम्ब्रम व उसकी सात वर्षीय बहन चांद हेम्ब्रम को तेल टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में लड़के की मौत हो गई. वहीं उसकी बहन का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों सदर प्रखंड की सरूवा पंचायत के बाउरीपाड़ा के रहने वाले हैं. सोमवार की शाम बाउरीपाड़ा से बारात अमलाचातर गांव गई थी. सूरज व उसकी बहन सड़क पार कर रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेल टैंकर ने दोनों को चपेट में लिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन लड़के की मौत रास्ते में ही हो गई. ग्रामीण शव को वहां छोड़कर बहन को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-garage-operator-beaten-up-over-demand-for-extortion-fir-registered-on-complaint/45821/">बोकारो:

रंगदारी की मांग को लेकर गैरेज संचालक से मारपीट, एफआईआर दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp