2019 में भी यशोदा देवी ने डुमरी से लड़ा था चुनाव
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि यशोदा देवी ने 2019 में डुमरी से आजसू के टिकट पर जगरनाथ महतो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस विधानसभा चुनाव में यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार साहू ने 36,013 वोट हासिल किया था. .
राजनीति में सक्रिय हैं यशोदा देवी
यशोदा देवी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उनके पति दामोदर महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और डुमरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी थे. 2018 में उनका निधन हो गया था. झामुमो की महिला उम्मीदवार बेबी देवी को टक्कर देने के लिए एनडीए ने उनके सामने महिला उम्मीदवार को खड़ा किया है. इसे भी पढ़ें - रॉबर्ट">https://lagatar.in/robert-vadra-said-priyanka-will-prove-to-be-a-very-good-parliamentarian-bjp-government-has-ruined-india/">रॉबर्टवाड्रा ने कहा, प्रियंका बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी,भाजपा सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया [wpse_comments_template]