Jamshedpur : दुर्ग राजेंद्रनगर दुर्ग (03288-03287) साउथ बिहार हॉलिडे स्पेशल ट्रेन फिलहाल अगले आदेश तक चलती रहेगी. इससे पहले राजेंद्रनगर से चलने वाली साउथ बिहार ट्रेन को 31 अगस्त, जबकि दुर्ग से खुलने वाली ट्रेन को 2 सितम्बर तक चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया था. आपको बता दें की कोविड काल में बंद हुई ट्रेनें जब चलनी शुरू हुई तो उसे हॉलिडे स्पेशल के नाम से चलाना शुरू किया गया. धीरे-धीरे ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की जाती रही. गुरुवार को जारी रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेन चलती रहेगी. इसे बंद करना है या नहीं इसकी घोषणा बाद में कई जाएगी. वहीं दूसरी ओर एक अन्य नोटिफिकेशन के मुताबिक शुक्रवार को टाटा यशवंतपुर ट्रेन 02889 में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एक्स्ट्रा स्लीपर बोगी लगाए जाने की सूचना दी गई है.
[wpse_comments_template]