Olympic : महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया
अप्रैल से जून के बीच हुई थी कर्मियों की बहाली
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मैन पावर की समस्या सामने आ रही थी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर में डाटा एंट्री और सैंपल कलेक्शन के लिए इन कर्मियों को बहाल किया गया था.5 दिन की ट्रेनिंग में बन गए टेक्नीशियन
वहीं काम करने वाले कर्मियों ने कहा कि कोरोना सैंपल कलेक्शन के लिए उन्हें 5 दिन की ट्रेनिंग देकर काम पर लगा दिया गया. जबकि नियमतः सैंपल कलेक्शन का काम ट्रेंड टेक्नीशियन करते हैं.इन जगहों पर लगाई जाती है ड्यूटी
इन कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर लगायी जाती है. इसमें रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड शामिल हैं. जांच के लिए बनाए गए स्टैटिक्स सेंटर में इन कर्मियो से काम लिया जाता था. आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले दीपक ने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर हमलोगों ने ड्यूटी की है. आज अपने ही मेहनत के पैसे के लिए भटकना हमारी मजबूरी बन गई है. इसे भी पढ़ें-Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-semi-finals-of-womens-hockey-continues-argentina-leads-india-by-2-1-goals/123916/">TokyoOlympic : महिला हॉकी का सेमीफाइनल जारी, अर्जेंटीना भारत से 2-1 गोल से आगे [wpse_comments_template]