Search

राजधानी रांची में ई-रिक्शा का किराया अब दस रुपये होगा

Ranchi: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने शहर में चलने वाले ई रिक्शा का भाड़ा तय कर दिया है. ई रिक्शा किराया 20 रुपये की जगह अब 10 रुपये होगा. लाइन टैंक रोड स्थित ड्यूक मेंशन में हुई महासंघ की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया. बैठक में ई-रिक्शा में चार सवारी बिठाने और प्रति सवारी दस रुपये किराया तय किया गया है. इससे पहले ई-रिक्शा में दो व्यक्ति और प्रति व्यक्ति 20 रुपये किराया तय किया गया था. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/gambling-base-busted-in-pandra-ranchi-lakhs-of-rupees-recovered-many-gamblers-arrested/40456/">रांची

के पंडरा में जुआ अड्डा का भंडाफोड़, लाखों रूपये बरामद, कई जुआरी गिरफ्तार
वही महासंघ ने आम ऑटो रिक्शा के किराए पर कोई निर्णय नहीं लिया. कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी के नाम पर डीजल ऑटो चालक दोगुने-तीन गुने से भी ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी को दरकिनार करते हुए ऑटो चालक अधिक से अधिक यात्रियों को बिठाकर मनमाना उगाही कर रहे हैं. डीजल ऑटो की एक से अधिक संगठन होने के कारण किराया तय करने का मामला फंसा हुआ है. ज्यादातर ऑटो संगठन होने से मामले को लेकर गतिरोध है. महासंघ के दिनेश सोनी ने कहा कि इसका पहल प्रशासन को ही करना होगा. इसे भी पढ़ें- जमगई">https://lagatar.in/many-people-took-membership-of-rjd/40422/">जमगई

में रांची आर्चडायसिस ने मनाया फादर कॉन्सटेंट लीवेंस का 136वां आगमन वर्षगांठ
महासंघ ने शहर में सीएनजी ऑटो के लिए 2665 परमिट देने की मांग की है. उसने रांची के ही स्थानीय चालकों को देने की मांग की है. परमिट नहीं रहने पर सीएनजी ऑटो चालकों से फाइन काटे जाने का विरोध किया. महासंघ ने हटिया और रांची स्टेशन में ऑटो चालकों के लिए शेड बनाने की मांग की. जहां शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी मांगी गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार सिंह, ओम प्रकाश शिशिर खलखो, रामाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp