LagatarDesk : भारत के जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और चीन समेत 8 देशों में आज रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा के 220 फीट की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुंछ, पंजाब और हरियाणा में झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर भारतीय राज्यों में आये भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी. भारत के आसपास के देशों ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान की भी धरती हिली. (पढ़ें, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, विपक्षी दलों की खुन्नस बढ़ी, राजद ने नये संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी)
#Earthquake possibly felt 29 sec ago in #Pakistan. Felt it? Tell us via:
📱https://t.co/LBaVNedgF9
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t
⚠ Automatic crowdsourced detection, not seismically verified yet. More info soon! pic.twitter.com/XrQc6U1zfa— EMSC (@LastQuake) May 28, 2023
अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा था भूकंप का केंद्र
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, सुबह करीब 10 बजकर 19 मिनट में अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं तुर्की के काहरामैनमारस के 24 किलोमीटर दक्षिण में भी 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किये गये. वहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर, खैबर पख्तूनवा, पंजाब और अन्य शहरों की भी धरती हिली है.
An earthquake of magnitude 5.9 occurred 70 km southeast of Fayzabad, Afghanistan, at around 10.19 am: EMSC
Tremors were also felt in Srinagar and Poonch in J&K.
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इसे भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने छह माह में शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया, मई में 37,316 करोड़ डाले