Search

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप, 20 लोगों के मारे जाने की खबर,150  घायल

 Islamabad : पाकिस्तान के हरनई (बलूचिस्तान) इलाके में आज गुरुवार सुबह 3.30 बजे भूकंप के भीषण झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गयी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार  हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गये हैं. लगभग 150 लोगों के घायल होने की बात कही गयी है.  भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी. आसपास के कई जिलों में भारी नुकसान की बात सामने आ रही है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी भूकंप में करीब 20 लोगों की जान जाने की बात कही है.     कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार  भूकंप के झटके सुबह 3.30 बजे महसूस किये गये हैं.

राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक अमला रवाना

बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है. भूकंप की सूचना मिलते ही लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से प्रशासनिक अमला रवाना हो गया. फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया से आ रहे विजुअल्स के अनुसार  हरनई के अस्पतालों में बिजली नहीं है. वहां घायल लोगों के परिजन मोबाइल टॉर्च की रोशनी इलाज करा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार  भूंकप का असर कई जिलों में है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp