New Delhi : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी तेज झटके लगे. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर झटके महसूस किए गए. लोग घरों से उतरकर पार्क में आ गए. भूकंप इतना तेज था कि लोग काफी डर गए थे. अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि दिल्ली के शकरपुर समेत कुछ जगहों पर इमारत के झुकने की खबर आयी है.
इसे भी पढ़ें – JPSC : बीआइटी सिंदरी में चार, प्लस टू स्कूलों में 39 प्रिंसिपल सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए मांगा आवेदन

Subscribe
Login
0 Comments
