Search

बिहार, झारखंड, बंगाल समेत देश के राज्यों में महसूस किये गए भूकंप के झटके

New Delhi: बिहार-झारखंड, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. बिहार के कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.बिहार के पटना,अररिया,सुपौल समेत कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. झारखंड की राजधानी रांची में भी लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस करने की बात कही है.लोगों ने बताया कि रात 9 बजे के आस-पास हल्के झटके महसूस किये हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर माना जा रहा है.भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है. इसमें बिहार-बंगाल में झटके महसूस किये गए हैं. https://english.lagatar.in/is-the-cobra-commando-in-the-possession-of-the-maoists-security-agencies-are-investigating-naxalite-claims/45810/

https://english.lagatar.in/bermo-9-people-seriously-injured-after-vehicle-overturns-near-jhumra-mountain-in-gomia/45806/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp