Search

पूर्वी सिंहभूम: पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड-थानों से मांगी गई अतिसंवेदनशील बूथों की सूची

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सीटों का निर्धारण एवं जिला गजट में प्रकाशन के बाद अब मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतादन केन्द्रों की सूची बनायी जा रही है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले के पंचायतवार मतदान केन्द्रों की सूची के साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों की सूची तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थानों एवं प्रखंडों को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि वे आपसी समन्वय से ऐसे केन्द्रों का निर्धारण कर जल्द रिपोर्ट समर्पित करें, जिससे आय़ोग को सूचित किया जा सके. उन्होंने बताया कि चार प्रखंडों की ओर से सूची जमा करायी गई है. बाकी प्रखंडों को आज तक सूची जमा करने के लिए कहा गया है. सूची प्राप्त होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से राज्य निर्वाचन कार्यालय को सूचित कर दिया जाएगा. पंचायत चुनाव की अधिसूचना के संबंध में पूछे जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि यह राज्य निर्वाचन आयोग का काम है. हालांकि कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की अक्टूबर-नवम्बर में संभावना जतायी जा रही है. इसे देखते हुए ही राज्य निर्वाचन आयोग कोई निर्णय ले सकता है.

जिप की 27 सीटों में छह सीटें अनारक्षित

ज्ञातव्य हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंड में जिला परिषद सदस्यों की 27 सीटें हैं. जिसमें छह सीटें अनारक्षित हैं. जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 14 सीटें रिजर्व की गई हैं. इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छह सीटें निर्धारित की गई है. जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित है. इसी तरह प्रखंड प्रमुख की सभी 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. जिसमें छह प्रखंड में केवल उक्त श्रेणी की महिलाएं ही चुनाव लड़ सकतीं है. बाकी सीटों पर अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए आरक्षित हैं.
  • पूर्वी सिंहभूम में प्रखंडों की संख्या-11
  • पूर्वी सिंहभूम में पंचायतों की संख्या -231
  • जिला परिषद सदस्यों की संख्या -27
  • प्रखंड प्रमुख की संख्या-11
  • पंचायत समिति सदस्य की संख्या- 14.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp