Search

पावरकट की समस्या से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित-चैम्बर

Ranchi:  राज्य में उत्पन्न पावरकट की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि राजधानी रांची के अलावा गिरिडीह, बोकारो, डालटनगंज, गुमला सहित अन्य जिलों में लगभग 8 घंटे की बिजली कटौती से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं इससे औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. एक तो महामारी का दौर ऊपर से पावरकट, ऐसे में कैसे आर्थिक गतिविधियां संचालित होंगी. जनरेटर के भरोसे उद्योग चलना संभव नहीं है.

चैम्बर के एनर्जी उप समिति चेयरमैन बिनोद तुलस्यान ने कहा कि ऐसे समय में जब लोगों को घर से बाहर कम निकलना है और इसके दौरान पावरकट चिंतनीय है. तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग परेशान है. वहीं बार-बार की बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मार्च से ही राज्य के कुछ हिस्सों से बिजली कटौती जारी है.

इस संबंध में JBVNL के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की गई, किंतु कोई समाधान नहीं हुआ है. कोविड की पाबंदियों के कारण भी बैठक सम्भव नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार को इस दिशा में हस्तक्षेप कर, पावरकट जो एक उनसुलझी समस्या है, इसके स्थायी समाधान का प्रयास करना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp