Search

कोयला घोटाले के किंगपिन अनूप मांझी उर्फ लाला पर ईडी का शिकंजा, 165.88 करोड़ की संपत्ति अटैच

Ranchi: कोलकाता सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला के ऊपर शिंकजा कसा है. ईडी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला  कारोबार के मामले में अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.88 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है.

लाला और उसके सहयोगी पर ED ने दर्ज किया था केस

कोलकाता सीबीआई के बाद ईडी ने भी कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला और उसके एक अन्य सहयोगी के खिलाफ बीते एक अप्रैल को रांची में मामला दर्ज किया था. कोयला तस्करी के मामले में लाला के खिलाफ 2007 से लेकर 2011 तक धनबाद और बोकारो में कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज हैं. ईडी ने अपनी प्राथमिकी में इन सभी 13 कांडों को आधार बनाया है. [caption id="attachment_45757" align="aligncenter" width="304"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/c368c993-1ea5-4162-9499-fe9405641c9f.jpg"

alt="Lagatar" width="304" height="373" /> अवैध कोयला स्टॉक में काम करते मजदूर[/caption]

फर्जी दस्तावेज के सहारे कोयला चोरी करने का आरोप

लाला पर फर्जी दस्तावेज के सहारे कोयला चोरी करने का आरोप है. ईडी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दोनों ही आरोपियों ने अवैध तरीके से कोयले की तस्करी से मनी लॉन्ड्रिंग की है. अनूप मांझी उर्फ लाला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

नावाडीह में कोयला लोडेड ट्रकों ने सिंडिकेट का राज खोला

ईडी की प्राथमिकी के अनुसार, 1 मई 2011 को कोयला लोडेड दो ट्रकों की जब्ती और गिरफ्तार चालकों के पास मौजूद चालान ने ही लाला और अनिल के सिंडिकेट का राज खोला था. नावाडीह के तत्कालीन थानेदार श्याम किशोर महतो के बयान पर दर्ज एफआईआर में बताया गया कि बेरमो साइड से दो ट्रक फर्जी चालान लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने नावाडीह बाजार के पास ट्रकों को पकड़ा. ट्रक चालकों ने जो चालान दिये, वह फर्जी निकला. https://english.lagatar.in/case-of-cancellation-of-land-of-nishikant-dubeys-wife-high-court-seeks-response-from-deoghar-dc-and-revenue-secretary/45741/

https://english.lagatar.in/the-poor-are-not-getting-the-benefit-of-pmay-in-dhanbad-getting-assurance/45720/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp