Bengaluru : भारत में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए फंडिंग करने के आरोपों से घिरे कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्था पर ईडी की गाज गिरी है. खबर है कि आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने ओपन सोसायटी फाउंडेशन(OSF) से जुड़े लोगों पर रेड डाली है. इस क्रम में OSF से जुड़ी कुछ अन्य कंपनियों पर भी छापा मारा गया है. ओएसएफ ने 1999 में भारत में संचालन शुरू किया था.
कंपनियों ने जॉर्ज सोरोस की संस्था के माध्यम से फॉरेन एक्सचेंज की गड़बड़ी की
आरोप है कि इन कंपनियों ने जॉर्ज सोरोस की संस्था के माध्यम से फॉरेन एक्सचेंज की गड़बड़ी की है. जानकारी के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व कर्मचारियों के ठिकानों पर छापे मारे गये हैं. बता दें कि एमनेस्टी इंटरनेशनल पर भारत में कामकाज करने पर दिसंबर 2020 में रोक लगा दी गयी थी. इसके अलावा एमनेस्टी के बैंक खातों को भी सरकार ने सीज करने का आदेश दिया था. उल पर अवैध रूप से विदेशी फंडिंग हासिल करने का आरोप था.
ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल को जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलने का आरोप
ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल को जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसायटी फाउंडेशन से फंडिंग मिलते रहने का आरोप है. जान लें कि एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने जांच के बाद चार्जशीट भी दाखिल की है. भाजपा का आरोप है कि हंगरी मूल के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस पर भारत विरोधी नैरेटिव के लिए फंडिंग करते रहे हैं. जॉर्ज सोरोस की एक संस्था के कार्यक्रम से सोनिया गांधी का लिंक होने का आरोप भाजपा ने लगाया था.
एक ही साल में 4 लाख डॉलर से ज्यादा की फंडिंग
जानकारी के जॉर्ज सोरोस की संस्थाओं ने भारत में सिर्फ 2021 में ही 4 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च की थी. सूत्रों के अनुसार विदेशी मुद्रा विनिमय के तहत ओएसएफ सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है. फिलहाल ओएसएफ का कोई कोई रिएक्शन नहीं ईडी की कार्रवाई पर ओएसएफ की ओर से फिलहाल कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ओएसएफ पर सत्तारूढ़ भाजपा का भारत के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप है. याद करें कि अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के समय उनके बयानों की भी पार्टी ने आलोचना की थी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3