Patna : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां उजियारपुर से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता और उनसे जुड़े लोगों के कुल 18 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी की अलग-अलग टीम पटना स्थित आलोक मेहता के सरकारी आवास के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 18 ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेजों और साक्ष्यों की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. आरजेडी विधायक के अलावा बैंक के तत्कालीन सीईओ, चेयरमैन, कर्मचारियों और कुछ लाभार्थियों के ठिकानों पर भी ईडी की रेड पड़ी है. इस मामले में अन्य बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद है.
85 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ा है मामला
बता दें कि यह मामला वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ा है. आरोप है कि करीब 400 फर्जी लोन खातों के माध्यम से नकली वेयरहाउस और जाली एलआईसी रिसीट्स के आधार पर पैसे का फर्जी वितरण किया गया. इसके बाद बैंक अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों और लाभार्थियों की मदद से पैसों को गबन किया और बाद में इन राशि को छिपाने और मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की. आलोक मेहता की व्यावसायिक इकाइयों की भी इसमें संलिप्तता पायी गयी है. साथ ही उन पर न केवल बैंक अधिकारियों की सहायता करने, बल्कि सार्वजनिक धन की हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भी आरोप है.