में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का निकला विज्ञापन, 15 जून से आवेदन)
अजय कुमार झा और पीएचईडी के ठेकेदार विनोद लाल के घर पर ईडी का छापा
बता दें कि ईडी की टीम मंगलवार को दुमका के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिकी और विनोद लाल के घर पर भी छापेमारी की. यह पहला मौका था, जब ईडी के अधिकारी ने दुमका में छापेमारी की. संवेदक विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष और संवेदक अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रही हैं. दोनों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ. इसे भी पढ़ें : 40">https://lagatar.in/recognition-of-40-medical-colleges-over-threat-to-150-colleges/">40मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, 150 कॉलेजों पर खतरा [wpse_comments_template]