Search

पूजा सिंघल के खिलाफ दोबारा होगी ED के अहम गवाह की गवाही, कोर्ट ने माना आग्रह

Ranchi : मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के अहम गवाह अभयनंद अम्बष्ट की दोबारा कोर्ट में गवाही दर्ज होगी. कोर्ट ने दोबारा गवाही के लिए ईडी की ओर से दिए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है. दरअसल खूंटी जिला के तत्कालीन पदाधिकारी अभयनंद अम्बष्ट मनरेगा घोटाला केस में काफी अहम गवाह हैं. पिछले दिनों आरोपियों की ओर से उनका क्रॉस इग्जामिनेशन (प्रतिप्रेक्षण) किया गया था. वहीं ईडी की ओर से भी उनकी गवाही कोर्ट के समक्ष दर्ज करवाई गई थी. लेकिन ईडी ने कोर्ट को आवेदन देकर यह आग्रह किया था कि अभयनंद की गवाही दोबारा करवायी जाने की अनुमति दी जाए. दरअसल खूंटी जिला में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. उनके पति अभिषेक झा को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम बेल दी थी.  
Follow us on WhatsApp