Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें चेन्नई ले जाया गया है. एयर एंबुलेंस के चेन्नई के MGM अस्पताल में वे इलाजरत हैं. जहां उनकी तबियत अभी थोड़ी स्थिर बतायी जा रही है. चेन्नई के डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मंगलवार की शाम होंश आ गया. साथ ही उन्होंने थोड़ी बातचीत भी की.
शिक्षा मंत्री के फेफड़े का संक्रमण अभी कम नहीं हो पाया है. लेकिन डॉक्टर्स की टीम लगातार उनपर नजर रख रही है. फिलहाल कई मेडिकल टेस्ट किये गये हैं. मंत्री का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि जैसे ही उनकी तबियत में थोड़ा सुधार आता है, तो उनके फेफड़े के संक्रमण का भी इलाज शुरू किया जायेगा.
वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों का कहना है कि चेन्नई के डॉक्टर्स का ही ये चमत्कार है कि वे होश में आ गये. साथ ही उनका कहना है कि उनसे मिलने की अनुमति किसी को नहीं दी गयी है.लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परिजनों को उन्हें देखने की परमिशन डॉक्टर्स ने दी है.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही हैं बीमार
यहां बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 28 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. और उसी समय से वे इलाजरत हैं. हालांकि बीच में उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ थे. लेकिन फिर खराब हालत को देखते हुए उन्हों मेडिका में शिफ्ट किया गया था. लेकिन वहां भी लगातार उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था. जिसके बाद सोमवार को उन्हें एयर लिफ्ट करके चेन्नई बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है. लेकिन इससे पहले डॉक्टर्स की टीम से सलाह लिया गया था और फिर उन्हें चेन्नई ले जाया गया. कोरोना की वजह से मंत्री के फेफड़े में संक्रमण बहुत बढ़ गया है. साथ ही पहले से भी जगरनाथ महतो गंभीर बीमारियों के शिकार थे.