Search

कोरोना का असर: जमशेदपुर में नगर कीर्तन एवं सेंट्रल कीर्तन दरबार के सभी कार्यक्रम रद

Jamshedpur : सीजीपीसी संचालन समिति ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन के फरमान के मद्देनजर जमशेदपुर में नगर कीर्तन एवं सेंट्रल कीर्तन दरबार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं. यह फैसला साकची में गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. इसे भी पढ़ें: एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/22-students-corona-positive-in-xlri-order-to-vacate-hostel/">एक्सएलआरआइ

में 22 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने का आदेश

कई संस्‍थाओं से विचार-विमर्श कर लिया गया फैसला

नगर कीर्तन एवं सेंट्रल कीर्तन दरबार के प्रभारी सरदार भगवान सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए इस संबंध में पटना साहिब के जत्थेदार के साथ ही प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार अवतार सिंह हित,  महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया किया गया. उन सभी ने लोकहित में नगर कीर्तन एवं सेंट्रल कीर्तन स्थगित करने की बात कही. जिसे देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता,  उपायुक्त सूरज कुमार एवं एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवाणन से भी मार्ग दर्शन लिया गया था. साथ ही सभी गुरूद्वारा कमेटियों एवं शिक्षण संस्थाओं से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया.

9 जनवरी को नगर कीर्तन व  12 को मानगो में था सेंट्रल कीर्तन

सिख समाज की ओर से श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर आगामी 9 जनवरी को टेल्को से नगर कीर्तन निकाले जाने तथा 12 जनवरी को मानगो गुरुद्वारा में सेंट्रल कीर्तन दरबार आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संचालन समिति की बैठक में इसे रद करने का निर्णय लिया गया. इससे पहले सिंह साहब जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह एवं धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल जमशेदपुर ने भी नगर कीर्तन नहीं निकाले जाने का अनुरोध किया था. बैठक में साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, टीनप्लेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सरदार सतिंदर सिंह रोमी भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06-jan-election-commissions-brainstorming-continues-whos-omicron-warning/">शाम

की न्यूज डायरी।06 जनवरी।।चुनाव आयोग का मंथन जारी। WHO की OMICRON चेतावनी। जानें पूर्व रजिस्ट्रार का कारनामा।SC में खारिज योगेंद्र साव की बेल।झारखंड में NIA दबिश बढ़ी।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp