Palamu : पलामू के हुसैनाबाद में हर्षोल्लास और उमंग के साथ ईद पर्व मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. लोगों ने गले लगकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. हुसैनाबाद के जामा मस्जिद, राजटोली तालाब, इस्लाम गंज, इमामून मस्जिद, नूरी मस्जिद चिकटोली के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के देवरी कला मस्जिद, सुखन बीघा मस्जिद, बुधुआ, दंगवार, लौटानीय, बहोरन बीघा समेत कई मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस दौरान बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
वहीं बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवींद्र कुमार सिंह , राजद के प्रदेश अध्यक्ष हुसैनाबाद हरिहरगंज के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, भाजपा के वरिष्ट नेता प्रभात कुमार सिं , कांग्रेस के वरिष्ट नेता धनंजय कुमार तिवारी, जेएमएम नेता वशिष्ठ सिंह , एजाज हुसैन , नेहाल असगर,राजद के राज अली, जिला परिषद् सदस्य राजू मेहता, देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम, गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान, शैख मुजाहिद हुसैनाबादी, सुहैल आलम, बसपा नेता जुल्फिकार अली, अजय भारती देवरी कलां ग्रामपंचायत के मुखिया मनोज भारती के अलावा कई लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
Leave a Reply