Advertisement

झारखंड के आठ IPS अफसरों को मिली प्रोन्नति, पढ़ें रिपोर्ट

Ranchi : राज्य के आठ आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर मुहर लगी है.जिन आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर मुहर लगी है उनमें नवीन सिंह, अनूप बिरथरे, मयूर पटेल कन्हैया लाल, राकेश बंसल, सुनील भास्कर, अखिलेश कुमार झा, एम तमिलवानन और अनीश गुप्ता शामिल हैं. जिनमें एक आईपीएस को एडीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है और एक आईपीएस को आईजी रैंक और चार आईपीएस को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा दो आईपीएस को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/14-ips-officers-of-state-have-additional-charge-in-addition-to-their-work/8370/">राज्य

के14 IPS अधिकारियों के पास है अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार

जानिए किसको किस रैंक में मिली प्रोन्नति

1. आईजी मानवाधिकार के पद पर पदस्थापित नवीन सिंह को एडीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. 2. रांची रेंज डीआईजी के पद पर पदस्थापित अखिलेश कुमार झा को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है 3. जैप 8 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित मयूर पटेल कन्हैयालाल को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. 4. जैप 9 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. 5. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए राकेश बंसल को डीआईजी बैंक में प्रोन्नति दी गई है. 6. सीआईडी एसपी के पर पदस्थापित सुनील भास्कर डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. 7. जमशेदपुर एसपी के पद पर पदस्थापित एम तमिलवानन को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. 8. जैप- 8 के कमांडेंट के पद पर पदस्थापित अनीश गुप्ता को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. इसे भी देखें-