के मुग्मा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. उसी वक्त वे रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/lakhs-lost-due-to-fire-in-electrical-substation-in-dhanbad/45086/">धनबाद
में विद्युत सबस्टेशन में आग लगने से लाखों का नुकसान
बुजुर्ग महुदाडीह का निवासी था
बताया जाता है कि महुदाडीह निवासी बुजुर्ग अपने ससुराल गोपीनाथपुर के मांझी बस्ती जा रहा था. इस दौरान वे मुग्मा स्टेशन के पास पोल संख्या 236/23 और 236/19 के बीच रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. उसी वक्त अपलाइन से रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से आ रही थी. इसे भी पढ़ें- ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISROमें नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है कि ट्रेन अपनी गति में थी. इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जीआरपी की टीम पहुंची. छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें- एक">https://english.lagatar.in/story-of-a-laborer-companions-left-alone-after-getting-sick-abroad-returned-from-jharkhand-governments-effort/45100/">एकमजदूर की कहानी: विदेश में बीमार होने पर साथियों ने छोडा अकेला, झारखंड सरकार के प्रयास से लौटा https://english.lagatar.in/jmm-formulated-madhupur-by-election-final-strategy-in-2-day-meeting/45070/
https://english.lagatar.in/mass-prayer-in-churches-prohibited-on-easter-special-burial-programs-will-not-be-held-in-cemeteries/45078/
https://urdu.english.lagatar.in/21-road-projects-inaugurated-and-foundation-stone/10922/
Leave a Comment