LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 18 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम को स्थिर रखा था. पिछले 2 महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव चल रहा था. जिसके कारण इन दिनों पेट्रोल के दाम को बढ़ाया नहीं गया. रविवार को चुनाव के नतीजे की घोषणा हो गयी. चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गये. आज पेट्रोल के दाम 15 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी की गयी.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95 के पार
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़ते ही इसकी कीमत 90.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम 81 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल 96.95 रुपये और डीजल 87.98 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 92.55 रुपये और डीजल 85.90 रुपये लीटर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 90.76 रुपये और डीजल 83.78 रुपये लीटर बिक रहा है.
भोपाल में पेट्रोल के दाम 100 के करीब
नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. भोपाल में पेट्रोल 98.57 रुपये और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल 88.84 रुपये और डीजल 81.31 रुपये है. बैंगलूरु में पेट्रोल 93.60 रुपये और डीजल 85.81 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 92.87 रुपये और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
15 अप्रैल को घटा था पेट्रोल डीजल के दाम
पिछले दो महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाया तो नहीं गया था. लेकिन इस दौरान आम आदमी को थोड़ी राहत दी गयी थी. 15 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी. 15 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की कटौती की गयी थी. जबकि डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इसके बाद से कीमतें लगातार स्थिर हैं.
कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद भी पेट्रोल नहीं हुआ था महंगा
पिछले दो महीने के कच्चे तेल की कीमतों में कई बार इजाफा हुआ. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. 27 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये थे. पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ था. जबकि डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नये रेट जारी करती है. नये रेट आप वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, आप SMS के जरिये भी रेट चेक कर सकते है. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.