alt="" width="300" height="152" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु
: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय स्तर पर उक्त समस्या को ठीक करने के लिए कई बार बोला गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आज इस मामले से विभाग के महाप्रबंधक को अवगत कराया गया. महाप्रबंधक ने शिकायत सुनने के बाद तूरंत विभाग के जेई को आदेश दिया कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द हल नहीं होता है तो इसके चलते किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना होती है, तो इसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी. प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता खोगेन महतो, राजेश सामंत, निमाई मंडल, भूपति सरदार, छोटे सरदार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment