Search

राहरगोड़ा में घरों और चापाकल में आ रहा बिजली का करंट, कई लोगों को लगा झटका

Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के राहरगोड़ा शर्मा टोला में इन दिनों लोगों के घरों, दीवारों और चापाकलों में बिजली का करंट दौड़ रहा है. कई लोगों को बिजली का झटका लगा है. इससे किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के जीएम से मिलकर शिकायत की. झामुमो नेता सह समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि गदड़ा पंचायत के राहरगोड़ा शर्मा टोली के ट्रांसफार्मर से अगल-बगल के घरों में और चापकलो में करंट आ रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/RAHARGODA-TRANSFARMER-1-300x152.jpg"

alt="" width="300" height="152" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय स्तर पर उक्त समस्या को ठीक करने के लिए कई बार बोला गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आज इस मामले से विभाग के महाप्रबंधक को अवगत कराया गया. महाप्रबंधक ने शिकायत सुनने के बाद तूरंत विभाग के जेई को आदेश दिया कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द हल नहीं होता है तो इसके चलते किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना होती है, तो इसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी. प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता खोगेन महतो, राजेश सामंत, निमाई मंडल, भूपति सरदार, छोटे सरदार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp