Search

धनबाद में बिजली संकट गहराया, रोज महज 8-10 घंटे हो रही आपूर्ति

अपनी समस्या लेकर बिजली जीएम के पास पहुंचे लोग

Dhanbad : धनबाद में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट भी गहरा गया है. लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से खासे परेशान हैं. बिजली की समस्या के समाधान को लेकर विभिन्न संगठनों व मोहल्ले के लोग बुधवार को जेबवीएनएल के जीएम पहुंचे. कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं बिजली जीएम अशोक कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचीं और अपना दुखड़ा सुनाया. कहा कि जिले में 24 घंटे में  बमुश्किल 8 से 10 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. बीबीमकेयू में भी पिछले दो दिनों से बिजली ठप रही. वहां मंगलवार की शाम बिजली बहाल हुई.  भाजपा नेत्री रमा सिन्हा ने जीएम से कहा कि बिजली के आभाव में कई उद्योग बंद पड़ गए हैं. यही हाल रहा तो यहां के उद्योगपति पलायन को मजबूर होंगे. वहीं, सरायढेला आनंदनगर के लोग जर्जर तार बदलने व ट्रांसफरमर की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर बिजली जीएम से मिले. उन्होंने बताया कि आनंदनगर में दिन पर दिन मकान बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन ट्रांसफर्मर की क्षमता नहीं बढ़ाये जाने से लोग वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं.  जीएम ने लोगों को अश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में ग्रिड में खराबी के कारण समस्याएं आ रही हैं. समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hearing-postponed-on-sanjeev-singhs-application-in-neeraj-murder-case-and-2-news-of-the-court-including/">धनबाद

: नीरज हत्याकांड में संजीव सिंह के आवेदन पर सुनवाई टली समेत कोर्ट की 2 खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp