Search

बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग ने कई जगहों पर छापा मारा

Koderma: गुरुवार को बिजली चोरी को लेकर जिले में कई जगहों पर बिजली विभाग ने छापा मारा. विभाग ने पिछले तीन दिनों में छापेमारी अभियान चलाकर 56 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन लोगों पर कुल 3,52,672 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसे भी पढ़ें: गोड्डा">https://lagatar.in/supreme-court-said-courts-should-not-suggest-marriage-or-reconciliation-in-crime-against-women-do-not-cross-laxman-rekha/39375/">गोड्डा

:प्रेमी की गिरफ्तारी से नाराज महिला ने थाने में घुसकर दारोगा की फाड़ी वर्दी

3 दिनों में 99 जगहों पर हुई छापामारी

बिजली विभाग के ईई प्रणव तिवारी ने बताया कि 16 मार्च को बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी को रोकने के लिए झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच के विभिन्न इलाकों 99 जगहों पर छापामारी की गई. 16 मार्च को 32 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सबों पर 1,42,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जबकि इनपर पहले से 3,07,292 रुपया बकाया था. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि झुमरी तिलैया में 20 स्थानों पर छापेमारी की गई. झुमरी तिलैया में बिजली चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सब पर सब पर 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जबकि 28,167 रुपये पहले से बाकी था. वहीं कोडरमा के 64 इलाकों में छापामारी की गई जिसमें बिजली चोरी को लेकर 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सब पर 86,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही डोमचांच के 15 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इनमें बिजली चोरी को लेकर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. इन लोगों पर 61,000 रुपये बकाया था. इसे भी पढ़ें: बेरमो">https://lagatar.in/bermo-giridih-police-arrives-at-upghat-in-search-of-american-rifle-naxalite-jairam-besra-had-given-information/39355/">बेरमो

: अमेरिकन राइफल की तलाश में ऊपरघाट पहुंची गिरिडीह पुलिस, नक्सली जयराम बेसरा ने दी थी जानकारी

18 मार्च को झुमरी तिलैया में 22 स्थानों पर छापामरी की गई

जबकि 18 मार्च को झुमरी तिलैया में 22 स्थानों पर छापामरी हुई जिनमें से 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इनपर 74,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कोडरमा में 38 लोगों के घरों में छापामारी हुई, जिनमें से 13 लोगों के प्राथमिकी हुई है. इन पर 1,08,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. और डोमचांच में 10 स्थानों पर रेड हुई. यहां 3 लोगों पर एफआइआर किया गया. इनपर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp