राजधानी से सटे इलाकों में घंटों रही बिजली बाधित
राजधानी से सटे इलाके ब्रांबे, कांके, मांडर और रिंग रोड से सटे कुछ इलाकों में चार घंटे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. लोकल फॉल्ट इतना ज्यादा था कि शाम सात बजे तक 250 मेगावाट की जगह करीब सौ मेगावाट आपूर्ति ही मिल रही थी. इस दौरान कांके ग्रिड से मोरहाबादी को छोड़ राजभवन, बोबरो, कांके, सिरडो वन और टू सभी 33 केवीए से बिजली ट्रीप कर गयी थी. हालांकि, रात नौ बजे के बाद नामकुम, हटिया ग्रिड से सभी 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन से बिजली सामान्य हो गयी थी. कई इलाकों में गरज के साथ हवा इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए पूरी राजधानी की बिजली गुल हो गयी. खराब मौसम का असर ग्रिडों पर भी पड़ा. नामकुम, हटिया और कांके ग्रिड से 33 केवी की सप्लाई से डिमांड घटकर एक तिहाई भर रह गयी थी. मौसम सामान्य होने के बाद लोकल फॉल्ट आने शुरू हो गये. सबसे ज्यादा कोकर डिविजन अंतर्गत शिकायत आई. दीपाटोली में बीच रास्ते में पेड़ गिर गया, जिसके कारण आसपास के इलाकों में स्थानीय खराबी की शिकायत आई और बिजली गुल रही. बांधगाड़ी और गाड़ीगांव के पाहन टोली में शाम पांच बजे से देर शाम करीब तीन घंटे से ज्यादा समय बिजली गुल रही. इससे बड़ी आबादी बिजली गुल होने से परेशान रही. यहां भी पेड़ की डाल बिजली तार में गिर जाने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई. इस वजह से पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा. वहीं, रांची सेंट्रल डिविजन अंतर्गत दो मोहल्लों में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया. इस कारण सुरक्षात्मक कारणों से एक से डेढ़ घंटे बिजली बंद रखने के बाद अतिरिक्त एक घंटे मोहल्लों में बिजली नहीं रही. साथ ही रांची ईस्ट डिविजन के बूटी मोड़ और चंदवे इलाके में तेज आंधी में एस्बेसटस सीट उड़ गया. यहां भी लोकल फॉल्ट की समस्या आ गई थी. यहां भी एक से दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. रांची के 44 सब स्टेशन अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में देर शाम तक लोकल फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति आधे घंटे से ज्यादा देर तक बाधित रही. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-alamgir-alams-ps-and-assistant-jahangir-arrested-by-ed/">मंत्रीआलमगीर आलम के पीएस और सहायक जहांगीर को ईडी ने किया गिरफ्तार, दूसरे दिन भी छापेमारी जारी [wpse_comments_template]