Giridih : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक महिला को जंगली हाथी ने कुचल डाला. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान गिरिडीह के बजटो निवासी शंकर वर्मा की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है. आस-पास के लोगों ने बताया कि ललिता बजटो जंगल के पास बराकर नदी के किनारे महुआ चुनने गयी थी. उसी समय जंगली हाथी ने उसे कुचल डाला. इससे ललिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और पूर्वी वन प्रमंडल के वन रक्षी अपने दल के साथ घटना स्थल पहुंचे. घटना का मुआयना किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिजनों को चार लाख मुआवजा देने का दिया आश्वासन
वन विभाग ने परिजन को चार लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ललिता के परिजन को तत्काल 25 हजार मुआवजा दिया गया है. पोस्टमार्टम और एफआईआर के बाद बाकी राशि यानी 3 लाख 75 हजार दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े :RBI ने नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव, इस बार भी आम लोगों को नहीं मिली राहत
मजदूरी करके बच्चों का करती थी पालन पोषण
ललिता देवी के तीन बच्चें है. ललिता के पति शंकर वर्मा कोलकाता में रहते है. लोगों ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. ललिता मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती थी.
हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा
जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन जंगल से सटे खेतों में लगी फसल को हाथियों का झुंड बर्बाद कर रहा है. हाथियों के उत्पात से कई लोगों की मौत भी हो गयी है.
इसे भी देखें :
https://english.lagatar.in/pm-modis-message-on-world-health-day-follow-the-protocol-of-kovid-19/46446/
https://english.lagatar.in/rbi-did-not-change-policy-rates-this-time-also-the-common-people-did-not-get-relief/46420/