Search

हजारीबाग में हाथियों का उत्पात जारी, दो महिला सहित तीन को कुचलकर मार डाला

Hazaribagh : हजारीबाग जिले में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. बड़कागांव और सदर विधानसभा क्षेत्र में हाथियों ने दस्तक दे दी है और खूब दहशत मचा रहे हैं. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित अडरा पंचायत के ग्राम कुबा और चिची में दो महिलाओं और सिरसी में एक पुरुष को झुण्ड से बिछड़ कर आये मतवाले हाथी ने कुचलकर मार डाला. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ias-officer-amit-khare-becomes-pm-modi-advisor/">झारखंड

में सेवा दे चुके आईएएस अधिकारी अमित खरे बने पीएम मोदी के सलाहकार

मतवाला हाथी चेपा जंगल से अडरा पहुंचा था

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Elephant-222.jpg"

alt="" width="711" height="400" /> मृतकों में ग्राम कुबा निवासी लेंदर टोप्पो की 35 वर्षीय पत्नी कृति कुजूर, ग्राम चिची निवासी बिराज गंझू की करीब 35 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी और सिरसी ग्राम में किराए के मकान में रहने वाले रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बलसगरा निवासी मजदूर बिशुन रविदास शामिल हैं. मृतिका कृति कुजूर और सावित्री देवी बानादाग रविवार को बाजार कर अपने परिवार के लिए सब्जी और बच्चों के लिए मिठाई व नमकीन लेकर लौट रही थी. इसी क्रम में कृति को  कूबा मंडप के समीप और सावित्री देवी को कूबा कब्रिस्तान के पास इस मतवाले हाथी ने अपने गुस्से का शिकार बनाया.  वहीं यहां से  सिरसी पहुंचे इसी हाथी ने सिरसी नदी के समीप विशुन रविदास को कुचलकर मार डाला. फिर हाथी  कुंडलबागी की ओर निकल गया. कुबा और चिची ग्रामवासियों के मुताबिक यह मतवाला हाथी बड़कागांव के चेपा जंगल की ओर से अडरा पहुंचा था. मृतिका कृति कुजूर के दो मासूम बच्चे हैं वहीं सावित्री देवी के पांच बच्चे हैं. मृतक बिशुन रविदास सिरसी में किराए के घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करते थे. इनके भी दो बच्चे हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp