Dhanbad : धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद
के टुंडी क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मछियारी गांव में एक महिला को हाथी ने कुचला. हाथी के कुचलने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव की सभी महिलाएं महुआ चुनने के लिए जंगल गयी थीं. तभी अचानक से जंगल में हाथी आ गये. जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक हाथी ने उसे कुचल डाला. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर जब ग्रामीण वहां पहुचें तबतक हाथी वहां से जा चुका था.
सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची
इसके बाद ग्रामीणों ने महिला के शव गांव ले गये. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी.
वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग
इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक शव को पुलिस के हवाले नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़े :https://english.lagatar.in/giridih-people-block-nh-114-against-illegal-coal-mining/46979/
">https://english.lagatar.in/giridih-people-block-nh-114-against-illegal-coal-mining/46979/">https://english.lagatar.in/giridih-people-block-nh-114-against-illegal-coal-mining/46979/सरकार चार लाख देगी मुआवजा
वहीं घटना की सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी मछियारी गांव पहुंचे. मथुरा प्रसाद ने मृतिका के परिवार को संतावना दिया. आपदा के तहत प्रशासन से मृतिका के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि धनबाद में हाथियों का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी का झुंड फसलों को नष्ट कर देता है. वहीं धनबाद में हाथी के कुचलने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
Leave a Comment