वन विभाग ने ग्रामीणों में बाटे फटाखे
ओडिशा से भटक कर आया तीन हाथियों का झुंड जादूगोड़ा के भाटीन गांव से सटे जंगलों में डेरा जमाया है. झुंड में एक बच्चा भी है. हाथियों के उत्पात की सूचना के बाद जादूगोड़ा वन विभाग के वनरक्षी अरुण कुमार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने भाटीन व झापार कोचा के ग्रामीणों फटाखों का वितरण किया. इस बाबत अरुण कुमार ने कहा कि हाथी ओडिशा से भटक कर जादूगोड़ा पहुंचे हैं. इन्हें वापस भेजने की तैयारी चल रही है.रात में पुआल जलाकर खेतों की रक्षा कर रहे किसान
हाथियों के उत्पात के बाद भाटीन गांव के झापार कोचा के ग्रामीण खेत में लगी धान की फसल को बचाने के लिए रात भर पुआल जलाकर खेत में रतजगा कर रहे हैं. पीड़ित किसान संतोष सरदार ने बताया कि बीते दो दिनों से हाथी गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए हैँ. शाम होते ही वे गांव के खेतों में उतर आते हैँ और धान की फसल को खाने के साथ ही पैर से रौंदकर बर्बाद भी कर रहे हैं. हाथी गांव के तालाब में खूब मस्ती भी करते हैं और सुबह होते ही जंगल में लौट जाते हैं. यह भी पढ़ें : मंईयां">https://lagatar.in/mothers-and-sisters-are-suspicious-of-the-negligence-in-the-mainiyaan-scheme-babulal/">मंईयांयोजना में हो रही लापरवाहियों से माताएं-बहनें सशंकित : बाबूलाल [wpse_comments_template]